टिहरी घनसाली। कुछ दिनों से लंबगांव निवासी घनसाली में निवासरत 15 वर्ष की नाबालिग को घनसाली पुलिस दिल्ली से बरामद करने के लिए रवाना हो गई।
थाना अध्य शिव मोहन शाह ने बताया कि उक्त लड़की सात सितम्बर को घर से सहेली के यहाँ जाना बता कर गुमशुदा हुई थी। अाठ सितम्बर को लड़की के पिता द्वारा घनसाली थाने में शिकायत की और उसी दिन ही इसमें अपहरण का गम्भीर मुकदमा कायम किया गया।
पुलिस द्वारा प्रारम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि एक युवक से दोस्ती के प्रसंग के चलते यह लड़की घर छोड़ कर गई तथा वह व्यक्ति लड़की को पूर्व से परिचित था।
मामले में cctv फुटेज, टेक्निकल सर्वेलान्स और वृहद पूछताछ लगातार की गई तथा मात्र 5 दिनों में यह लड़की 13 सितम्बर की सुबह दिल्ली से सकुशल बरामद की जा चुकी है।