जोशीमठ। विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में 7 फरवरी से नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग, जीएमवीएन, जिला प्रशासन, आईटीबीपी एवं स्कीइंग एन्ड स्नो बोर्ड ऐशोसियेशन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
वर्ष 2019 के बाद औली में राष्ट्रीय स्तर के शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। औली की विश्व स्तरीय स्कीइंग स्लोप बर्फ से लबालब है।
तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एन्ड कश्मीर, आईटीबीपी सहित 16 राज्यों की टीम प्रतिभाग कर रही है।
नेशनल विंटर गेम्स को लेकर जीएमवीएन ने भी मुख्य स्कीइंग स्लोप पर स्थापित स्की लिफ्ट के साथ ही अन्य उपकरणों का फाइनल ट्रायल कर लिया है।सभी जरूरी सुविधाओं को पूरा करने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पर्यटन सचिव दलीप जावलकर ने बताया कि औली में विंटर गेम्स को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।आदर्श चुनाव आचार संहिता एवं कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए नेशनल विंटर गेम्स का सफल आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 16 राज्यों के नॉमिनेशन आ चुके हैं, करीब 250 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।