उत्तराखंड

छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज की ओर से करियर गाइडेंस एवम काउंसिलग कार्यक्रम आयोजित हुआ

आज GIC जसोवाला विकास नगर देहरा दून में छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज की ओर से करियर गाइडेंस एवम काउंसिलग कार्य क्रम आयोजित किया गया l इस अवसर पर सुभारती यूनिवर्सिटी से उप निदेशक श्री प्रजापति नौटियाल के नेतृत्व में यूनीवर्सिटी की टीम द्वारा छात्र छात्रा ओ को विभिन्न कोर्स ओ की जानकारी दी और उन्हें फ्यूचर के बारे में अनेक रोजगार परक कोर्सों के बारे में बता कर जागरूक किया l
टीम में शामिल अदिती बडोला, दीपक रावत, कुश आदि मौजूद रहे l

इस अवसर पर सुभारती यूनिवर्सिटी के उपनिदेशक प्रजापति नौटियाल ने छात्र छात्रा ओ को यूनीवर्सिटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्हें
Univirsity मे एडमिशन की सलाह दी l
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सी एस वर्मा ने सुभारती यूनिवर्सिटी का आभार जताया और धन्यवाद दिया l

Subharti university द्वारा पूरे उत्तरा खण्ड में लगभग 200 govt inter College में
करियर गाइडेंस एवम काउंसलिंग कार्य क्रम आयोजित किए गए जिसमें जनपद टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, देहरादून मुख्य रूप से हैं l
Subharti university में शिक्षा के साथ साथ सेवा, संस्कार, और राष्ट्रीयता के प्रति भी छात्र छात्रा ओ को जागरूक किया जाता है जिसके कारण आज सुभारती यूनिवर्सिटी पूरे उत्तराखण्ड में युवा पीढ़ी की प्रथम च्वाइस बन रही है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button