चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में 21 वें राज्य स्थापना दिवस समारोह ‘उत्तराखंड महोत्सव’ के अंतर्गत छात्राओं ने जौनसारी लोकनृत्य की अद्भुत छटा बिखेरी।
असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी डा.सीमा पुंडीर के निर्देशन में छात्राओं ने जौनसारी लोकनृत्य प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रोफेसर के•एल•तलवाड़ ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में महाविद्यालय में ‘उत्तराखंड महोत्सव’ के अंतर्गत 8 नवंबर से 13 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों जैसे निबंध,क्विज, स्लोगन, पोस्टर,मेहंदी, लोक नृत्य प्रतियोगिता,मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन समारोहपूर्वक किया जा रहा है। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
लोकनृत्य प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए निकिता को प्रथम,महिमा द्वितीय व मनीषा तृतीय स्थान के लिए चुना गया। विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन में डा• सुनील कुमार, डा• अरविंद वर्मा, डा•कुलदीप चौधरी,डा•संजीव शर्मा, डा• सीमा पुंडीर, डा• जितेंद्र दिवाकर,डा•देशराज सिंह, डा•नीना शर्मा,रोशन लाल,अंजली देवी,अंकुर शर्मा, रोशन बक्स, मौहम्मद शफीक, अर्जुन सिंह व विनोद जोशी व विद्यार्थियों ने सराहनीय सहयोग दिया।