ई डी पी के चतुर्थ दिवस पर छात्रों ने सीखे सफलता के गुर

उत्तरकाशी: रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में हो रहे 12 दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत आज ई डीआई आई अहमदाबाद से आए श्री दीपक चौहान ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के उद्यम की शुरुआत की कहानी का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे वे अपने नए उद्यम की स्थापना कर सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि कैसे नई संभावनाओं को पहचाना जा सकता है। और उसे अपनी आय का एक स्रोत बनाया जा सकता हैं। इस उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने अपने क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में भी चर्चा की । दीपक जी ने इन संभावनाओं को कैसे उद्यम में बदला जा सकता है यह छात्र-छात्राओं को समझाया। साथ ही उन्होंने छात्र छात्रों को विभिन्न एक्टिविटी करवा कर जीवन में संघर्ष तथा बाधाओं को किस प्रकार पार करना है तथा सोच समझ कर और टीम वर्क बना कर कार्य करना सिखाया। इस अवसर पर देव भूमि उद्यमिता की नोडल डॉ मधु थपलियाल तथा टीम मेंबर्स डॉ ऋचा बधानी एवं डॉ अनामिका क्षेत्री भी उपस्थित थे।