आज भारी बारिश के बीच उन्होंने बाड़ाहाट क्षेत्र के संग्राली, पाटा, बग्यालगांव, खांड, कोटबंग्ला एवं भंगल्याणी गांवों का भ्रमण कर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने बाड़ाहाट क्षेत्र के आराध्य कण्डार देवता के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लिया। उन्होने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि बाड़ाहाट क्षेत्र उनका अपना घर है और इस क्षेत्र की जनता ने हमेशा उन्हें अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है। भगवान कण्डार देवता की कृपा से आने वाले चुनाव में आप सबका आशीर्वाद एक बार फिर मुझे गौरवान्वित करेगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।
इस दौरान उनके समर्थन में प्रत्येक गांव से दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।