प्रतापनगर । भारतीय सेना मे अपने प्राणों की आहुति देकर देश के लिए शहीद होने वाले वीर सैनिकों के घर घर की मिट्टी प्रदेश के सैन्यधाम देहरादून मे एकत्रित करने को लेकर शुरू हुयी सैनिक सम्मान यात्रा मंगलवार को कारिगल शहीद स्वर्गीय बिजेंद्रचौहान के गांव डोडग थापला से वर्ष 1995 मे जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले मे वीरगति को प्राप्त हुये पट्टी भदूरा के खिट्टा निवासी शहीद चंद्रवीर सिह रावत के घर पहुंची ।
दोनों शहीदों के घर की मिट्टी कलश मे एकञित करते हुये सैनिक सम्मान यात्रा शहीद चंद्रप्रकाश पैन्यूली के गांव लिखवारगांव पहुंची। लिखवारगांव मे शहीद के घर की मिट्टी एकञित करने के पश्चात शहीद के परिवारजनों द्वारा सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों ,पूर्व सैनिकां एंवं यात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये विचार गोष्ठी की गयी।
प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने कहा कि सैनिक हमारे देश के प्रथम प्रहरी है जिनकी बदौलत पूरा देश चैन की नींद सोता है। उन्होंने राज्य सरकार प्रदेश के सभी शहीदों के घरों की मिट्टी से सैन्य धाम बनाने की योजना की प्रशंसा की। पूर्व सैनिक संगठन प्रतापनगर के अध्यक्ष युदद्धवीर राणा ने कहा कि वीरगति को प्राप्त हुये सैनिकों के घरों की मिट्टी एकञित कर विकासखंड मुख्यालय मे रखी जायेगी, जहां से शहीदों के परिजनों एंव वीरनारियों के सम्मान के पश्चात मिट्टी सैन्य धाम देहरादून के लिए रवाना की जायेगी।
सैनिक सम्मान याञा मे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी दीवान सिह बागडी, ब्लाक प्रतिनिधि भगवान सिह असवाल, थाना अध्यक्ष महिपाल सिह रावत, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुरारी रांगड,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कपिल जोशी ,रोशन रांगड,प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली , पूर्व सैनिक चतर सिह बर्तवाल, समीर चंद ररमोला, जगदीप रावत, आशीष रावत, महावीर रावत, विजय रावत, राेशन वर्तवाल, आदि शामिल थे