उत्तरप्रदेश

वाह… टीएमयू में खूब थिरके मेडिकल के स्टुडेंट्स

मुरादाबाद: तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज के एनुअल फेस्ट अरिदिमिया-2023 की कल्चरल नाइट में सिर चढ़कर बोला भावी डॉक्टर्स के हुनर का जादू, खूब थिरके एमबीबीएस के स्टुडेंट्स, फेस पेंटिंग, डिबेट कॉम्पिटिशन के अलावा सोलो और कपल डांस, बॉलीवुड, पंजाबी और हरियाणवी गीतों का भी तड़का, कल्चरल नाइट के बीच मेडिकल स्टुडेंट्स ने टीचर्स डे पर खिलाया केक, मोबाइल से अपनों की पिक्स लेने और वीडियोग्राफी की लगी रही होड़, मोबाइल्स की बार-बार फ्लैश से जगमगाया रिद्धि-सिद्धि भवन

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के एनुअल फेस्ट अरिदिमिया-2023 की कल्चरल नाइट में भावी डॉक्टर्स के हुनर का जादू सिर चढ़कर बोला। इन डॉक्टर्स ने एक से एक बढ़कर मनमोहनी प्रस्तुति दीं। गजब के ठुमकों और दिलकश आवाज पर खूब तालियां बटोरीं। इस दौरान मोबाइल से अपनों की पिक्स लेने और वीडियोग्राफी की होड़ लगी रही। मोबाइल्स की बार-बार फ्लैश से रिद्धि-सिद्धि भवन जगमगा उठा।

स्टुडेंट्स ने भोजपुरी गीत- जिला टॉप लागेलू, हरियाणवी गीत- बामन गज का दामन पहन मटक चालूंगी आदि पर एक से बढ़कर एक जानदार और शानदार प्रस्तुतियां दीं तो इससे पूर्व सोलो सिंगिंग में स्टुडेंट्स अस्मित ने जी ले जरा…, तू पहला-पहला प्यार…, बारिशें.., तू चाहिए… और मितावा, ऋषभ ने सावंरे… आयुष ने ओ रे पिया रे.., पूर्ति ने अयिगिरी नंदिनी… और तेरा इश्क नचौंडा…, मानस जैन ने बेख्याली…, मैत्रयी त्यागी ने थाउजैंड्स ईयर…और तुम से ही…, मधुस्मिता ने कितना सोना तुझे रब ने बनाया…और बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया…, श्रेया सिंघल ने दिल दे दिया है…, फिरता रहूं…, या अली…, आदत और वन ऑरिजिनल गीत गाकर समां बांध दिया। केक काटकर टीचर्स डे भी मनाया गया। इस मौके पर कल्चरल हेड डॉ. सीमा अवस्थी आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई, जिसके निर्णायक मंडल में मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. श्यामौली दत्ता आदि शामिल रहे।


ग्रुप सिंगिंग में स्टुडेंट्स संकल्पश्री जैन, अभिषेक गुप्ता, अरिहन्त चौडिया, वैष्णवी शर्मा, स्वाति रिया, प्रियांश चावला, सर्वेश कुमार, अक्षय शर्मा, वंशिका सिंह, पूजा जुनेजा आदि ने कव्वाली मेरे रश्के कमर तूने पहली नज़र, जब नज़र से मिलाई, मजा आ गया… गाकर खूब वाह-वाही लूटी। ग्रुप डांस में स्टुडेंट्स शिवांगी, शिवानी, खुशी, कीर्ति जैन, नमन यादव, सुयश आदि के ग्रुप-01, स्टुडेंट्स लीजा, मृदुल, जारा, हिमानी, शालू, सृष्टि, आयुष देशवाल, अक्षत, आयुष सिंह आदि के ग्रुप-02 और स्टुडेंट्स अभिलाषा, अंशिता, लावणी, गुनिका, श्रेया, अर्नव, आदित्य सिंह, आदित्य अग्रवाल, इस्फा अली आदि के ग्रुप-11 ने बॉलीवुड, पंजाबी, हरियाणवी गीतों के मैशअप पर ठुमके लगाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। सोलो सिंगिंग के निर्णायक मंडल में डॉ. अजय, डॉ. गरिमा वाजपेयी, डॉ. साद मोहम्मद शाकिर, डॉ. मीनू थॉमस, जबकि ग्रुप डांस के निर्णायक मंडल में डॉ. एके सिंह, डॉ. प्रीति, डॉ. प्रवीन निराला आदि शामिल रहे। संचालन दिपांशी सिंह, शिवम सिरोही, सृजिता बनर्जी, श्रुति अग्रवाल, ऐश्वर्या जैन, गौरव सरकार आदि स्टुडेंट्स ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button