उत्तराखंडराजनीति

नौजवान बेरोजगारों के समर्थन में भ्रष्ट सरकार के खिलाफ पुतला दहन

सभासद नगर पंचायत लमगांव सौरव सिंह रावत ने किया नेतृत्व

लमगांव। आज हम सब ने नौजवान बेरोजगारों के समर्थन में और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया शहीद स्मारक लमगांव बाजार में श्री सौरव सिंह रावत सभासद नगर पंचायत लमगांव के नेतृत्व में हम सब नौजवान बच्चों के साथ खड़े होकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने का ऐलान किया उत्तराखंड राज्य कि लूट खसूट इन तथाकथित नेताओं  के द्वारा जो किया जा रहा है भाई भतीजा सगे संबंधी रिश्ते नाते दारू के लिए ही हम लोगों ने इन नेताओं को विधानसभा भेज करके मंत्री बना करके किसी ने लिखा है जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा जनता जूटीचुनाव प्रचार में।  नेता खावे मेवा    यहां कहावत आज सत्य साबितहो रही है जिन बच्चों ने जिन लोगों ने इन नेताओं के झंडे झंडे को गांव गांव जाकर केलगाऐ प्रचार प्रसार किया है उनको इन्होंने घर बिठा दिया और अपने सगे समधीयोको विधानसभा में और सचिवालय में नौकरी दिला दी  अब हम सब इन भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ हमारा इष्ट देव भैरवनाथ नरसिंह देवता के सामने दीपक जला कर के जैंय कार करेंगे घात करेंगे और अपने स्ट  देवताओं से प्रार्थना करेंगे हे भैरवनाथ इन पर ऐसा रोग पैदा हो जाए जिसका कहीं इलाज ही ना हो जिन्होंने हमारे नौजवान और बेरोजगारों के साथ जो बहुत बड़ा धोखा किया यह उत्तराखंड के लिए कलंक है आज हमें तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय पी वी नरसिंह राव की बात याद आ रही है जब उन्होंनेकहा था कि उत्तराखंड को केंद्र शासित प्रदेश बनना चाहिए मगर हमारे नेताओं ने इसीलिए उसका विरोध किया था कि हमको मोटी कमाई करने का साधन नहीं मिलेगा धिकार हो ऐसे राजनेताओं को जो हमसे वोट लेते हैं और हमारे ऊपर राज करते हैं इनके लिए जितने भी अपशब्द कहा जाए बहुत कम है शर्म आनी चाहिए इनको जनता के सामने खड़े रह कर के आज इस कार्यक्रम में हमारे नौजवान आशीष रावत बिपिन रावत जय वीर खंडवाल अनुपरागडप्रवेश रागढ़ अंकित रावत आकाश कंडियाल करिश्मा काजल पायल आदि बच्चों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया श्री देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी प्रांतीय व्यापार उद्योग प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय समिति के सदस्य ने भी नौजवान बच्चों को अपना आशीर्वाद देख कर के सरकार का विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। जय उत्तराखंड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button