नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देश पर थाना मुनिकीरेती पुलिस ने जनपद पानीपत, राज्य हरियाणा से चोरी हुई कार को मुनिकीरेती क्षेत्र से बरामद किया गया है।
थाना मॉडल टाउन पानीपत, हरियाणा से एसआई बलजीत सिंह ने थाना मुनिकीरेती में आकर बताया कि उनके क्षेत्र से एक चौपहिया वाहन चोरी हो गया। बताया कि इस वाहन के ऋषिकेश/मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत होने की संभावना व्यक्त की गई है।
हरियाणा से आये पुलिस कर्मियो को तत्काल सहायता देने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट की ओर से सर्च टीम बनाने के आदेश देते हुए हरियाणा से आए कार्मिको की मदद करने को कहा गया। उक्त के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के नेतृत्व में थाना मुनिकीरेती पर गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कार तलाश शुरू की गई। गहन खोजबीन करते हुए कार को को थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत स्थित खारास्रोत से बरामद किया गया। बरामद वाहन की मौके पर ही शिनाख्त हेतु वाहन स्वामी राजेश गुप्ता को बुलाया गया, जिस पर वाहन स्वामी ने वाहन की शिनाख्त की।