बारिश को लेकर सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, हेल्प लाइन नम्बर जारी
देहरादून : उत्तरखंड में अगले कुछ दिन तक भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश के लिए सात जिलों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जनपद में कही कही बहुत तीव्र /अत्यधिक तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के शेष जिलों में कही कही पर तीव्र/बहुत तीव्र दौर के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के चलते विभागों को अलर्ट मोड़ में रखा गया है तेज हवाएं चलने पर सभी लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी अलर्ट पर रहेंगे। आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागी नोडल अधिकारी भी हाई अलर्ट पर रहेंगे. किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर संबंधित विभाग तुरंत उसे खोलने की कार्रवाई करेंगे, सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।
रहे सावधान-
• छोटी नदी / नालों के समीप रहने वाले लोगो तथा बस्तियों को सावधान / सुरक्षित स्थान पर रहने की जरुरत है ।
• लोगो को सलाह दी जाती है कि आवागमन के दौरान सावधानी बरते |
• किसानों को सलाह दी जाती है कि वे पकी हुई फसल/सब्जियों को काटकर सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था करें |
● किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था करें।
भारी बारिश की वजह से आपदा की आशंका को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
ये नंबर हैं- 0135-2710335, 0135-2664314, 0135-2664315, 0135-2664316, 0135-2710334, 0135-2664317, 1070, 8218867005, 9058441404. आप इन नंबरों पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं .