
चकराता ।श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में पीटीए की बैठक में कालेज के उन्नयन और विकास पर चर्चा की गई।
वृहस्पतिवार को महाविद्यालय सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी डा.सुमेर चंद ने पीटीए के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि यह महाविद्यालय और विद्यार्थियों के बीच सेतु का कार्य करती है जहां से सही फीडबैक मिलता है। अभिभावकों की ओर से एमए कक्षाएं शुरू करने के सवाल पर प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने कहा कि सर्वसुविधासंपन्न कालेज होने पर भी अधिकांश अभिभावक अपने पाल्यों को इंटरमीडिएट के बाद पढ़ाई के लिए विकासनगर और देहरादून भेजने को प्राथमिकता दे रहे हैं। न्यून छात्र संख्या की स्थिति में पीजी कालेज का दर्जा मिलना नामुमकिन होता है। महाविद्यालय प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद वर्तमान में कुल छात्र संख्या मात्र 121 है,जो चिंता का विषय है। कम छात्र संख्या महाविद्यालय विकास को अवरुद्ध करती है।बैठक के बाद अभिभावकों को कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी,सांइस लैब,छात्रावास, कांफ्रेंस हाल एवं प्ले ग्राउंड आदि का अवलोकन कराया गया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष बलबीर तोमर,अभिभावक रणबीरसिंह, सुल्तान सिंह,रामसू,जमाल,ग्यारू,प्यारे राम,दौलत राम,सुनील राणा,खिमा,डा.नरेश चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.आराधना भंडारी,डा.श्याम कुमार, डा.जय श्री थपलियाल, डा.पवन भट्ट, डा.स्वाति शर्मा,रोशन लाल, अंकुर शर्मा,रोशन बख्श व विनोद जोशी आदि मौजूद रहे।