उत्तराखंडराजनीति

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष 30 को चंबा-नई टिहरी में

अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार टिहरी पहुंचेंगे माहरा, कार्यकर्ताओं में भरेंगे उर्जा

प्रकाशनार्थ
अमर शहीद श्रीदेव सुमनऔर  वीर गबरसिंह  की पुण्य थाती चंबा में 30 अप्रैल को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा चंबा और नई टिहरी पहुंचेंगे। वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई उर्जा भरने का काम करेंगे
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि शनिवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष  करन माहरा पहली बार चंबा, नई टिहरी पहुंच रहे है, मा अध्यक्ष जी , कल कंडीसौड होते हुऐ शाम 4 बजे वीर गबर सिंह चौक चंबा पहुंचेंगे सबसे पहले महान योद्धा वीर गबर सिंह जी की दिव्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे, फिर अमर शहीद श्री देव सुमन जी के गांव जौल जायेंगे जहा अमर शहीद सुमन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे , और सुमनजी के परिजनों से भेटवार्ता कर रात्रि विश्राम यहीं ग्राम जौल में ही करेंगे।
    दिनाक 01मई 2022को माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ग्राम जौल से चलकर
 10: 30बजे नई टिहरी पहुंचेंगे, नईं टिहरी में डाइजर शिव मूर्ति पर कांग्रेस जन स्वागत करेंगे
 तत्पश्चात उत्तराखंड राज्यआंदोलन के अमर शहीदो को शहीद स्मारक नई टिहरी में बने स्मारक पर अध्यक्षजी पुष्प अर्पित कर, जिला कांग्रेस कार्यलय नई टिहरी में जिला एवम शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मा.अध्यक्ष जी का स्वागत यहां से होटल बसंत पैलेस”कार्यकर्ताबैठक”मेंपहुंचेंगे,सबसे पहले”प्रेस वार्ता”और फिर “कार्यकर्ता बैठक”लेंगे ।
    उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्रचंदरमोला,मुरारीलाल खंडवाल, मुसरफ अली, दर्शनी रावत, सुमना रमोला, कुलदीप पवार, साब सिंह सजवान,देवेन्द्रनौडियाल,शक्तिजोशी, आदि ने दी है, जिलाअध्यक्ष राकेश राणा  ने कहा कि “माननीय पीसीसी चीफ का यह दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जहां ऊर्जा का संचार करेगा, वहीं भाजपा शासन में बेरोजगारी, महगाई, भ्रष्टाचार पर चोट करेगा”कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने जिले के सभी कांग्रेस जनों से उक्त “कार्यकर्ता बैठक में आवश्यक रुप से उपस्थित रहने की अपेक्षा की है, साथ ही फ्रंटलो के सभी मा. अध्यक्षगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, न्याय पंचायत अध्यक्षगण उक्त बैठक में आवश्यक रुप से उपस्थित रहने को कहा गया” है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button